Top 100+आकर्षित करने वाली शायरी 2024

हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब आशा करता हु सब अचे होंगे ! आप ने Title तो देख ही लिया होगा की आज की हमारी पोस्ट की Topic पर होने वाली है ! जी है दोस्तों आज की हमारी कुछ नई शायरी आकर्षित करने वाली शायरी, लड़कियों को इंप्रेस करने वाली शायरी, भाव खाने वाली लड़कियों पर शायरी, लड़कियों को पटाने वाली शायरी हिंदी में लेकर आये है !

 

आकर्षित करने वाली शायरी

 

तेरी एक झलक के लिए ये दिल मेरा बेक़रार है
तुम न समझो कोई गम नहीं पर मुझे तुमसे प्यार है,
तेरा नाम लेता है अगर कोई कही भी
मेरा दिल धड़क उठता है सायद ये हद से ज़्यदा प्यार है !

 

आकर्षित करने वाली शायरी

 

मेरे ख्यालो मै बस आपका चहेरा दिखता है
न जाने आपको देखने के लिए मेरा दिल क्यों तड़पता है,
लोग कहते है प्यार मै धोखा देते है लोग
पर आपके धोखे मै भी मुझे प्यार दिखता है !

 

अपने दिल मै मैंने आपकी एक तस्वीर छुपा रखी है
फ़ोन मै कही हमारी चैट पर बातें वो google drive मै बचा रखी है,
और ये दिल न जाने क्यों तड़प उठता है आपसे मिलने को
जनता हु अब तुम मेरे नहीं हो इसलिए हसरते दबा रखी है !

 

आपके होठों की वो मिठास याद है
पहली बार जब मिले वो बात याद है,
माना दूर हो हमसे कई किलोमीटर लेकिन तुम
पर जिस दिन मिलेंगे वो तारीख याद है !

 

दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।

 

वक्त बदलता है जिंदगी के साथ
ज़िन्दगी बदलती है वक्त के साथ
वक्त नही बदलता अपनो के साथ
बस अपने ही बदल जाते है वक्त के साथ।

 

मोहब्बत का कोई मुकाम नही होता है,
वो जो रास्ता होता हैं न वही खूबसूरत तमाम होता है।

 

आकर्षित करने वाली शायरी

 

ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।

 

जब तलक तेरा सहारा है मुझे,
गहरा पानी भी किनारा है मुझे,
ना भी चमके तो कोई बात नही,
तू तो वैसे भी सितारा है मुझे।

 

कर दे नजरे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूं,
दीवाना हूं तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पार कर दूं।

 

लड़कियों को इंप्रेस करने वाली शायरी

 

मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से
उजाले,, में सवेरा हो जाऊं,,
बस जाओ मुझ में रूह बन
कर,, में सुनहरा हो जाऊं।।

 

मेरी आंखों में यही हद से
ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द
तेरा ही इंतजार है।

 

लड़कियों को इंप्रेस करने वाली शायरी

 

मेरी इबादत का कोई वक्त,
मुकर्रर नही होता…
तुम ख्यालों में आते हो..
हम सजदे में बैठ जाते हैं..!!!

 

अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।

 

हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का!!

 

सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।

 

तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,
की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं।

 

मेरे बजूद में काश तू उतर जाए,
मैं देखूं आईना और तू नज़र आये,
तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए,
और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए।

 

लड़कियों को इंप्रेस करने वाली शायरी

 

नज़रो को तेरे प्यार से इंकार नही है,
अब मुझे किसी और का इंतज़ार नही है,
मैं खामोश हूँ तो वो वजूद है मेरा,
लेकिन तुम ये न समझना मुझे तुमसे प्यार नही है।

 

चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही,
और प्यार एक से होता है हजारो से नही।

 

भाव खाने वाली लड़कियों पर शायरी

 

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक दिन का भी इंतज़ार दुष्वार हो जाता है,
अपने भी लगने लगते हैं पराये,
जब एक अजनबी पर एतवार हो जाता है।

 

मैं यूँ मिलूँ तुझसे की तेरा लिबास बन जाऊँ,
तुझे बना कर समंदर खुद प्यास बन जाऊँ,
आज पहलू में टूट कर बिखर जाऊँ,
कल को शायद मुमकिन नही हो मैं तुझको पाऊँ।

 

भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है,
जीने को फिर एक सहारा मिला है,
बहुत कश्मकश में थी ये जिंदगी मेरी,
अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है।भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है,
जीने को फिर एक सहारा मिला है,
बहुत कश्मकश में थी ये जिंदगी मेरी,
अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है।

 

लड़कियों को इंप्रेस करने वाली शायरी

 

एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु।
हर पर्वत को झुका नही सकते,
हर दरिया को सुखा नही सकते,
तुम हमे भूल जाओ भले ही,
लेकिन हम तुम्हे कभी भुला नही सकते।
मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना।

 

मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना।

 

ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त
वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।।

 

कोई चाँद से मोहब्बत करता है,
कोई सूरज से मोहब्बत करता है,
हम उनसे मोहब्बत करते हैं,
जो हमसे मोहब्बत करता है।

 

तरसती नज़रो ने हर पल आपको ऐसे मांगा
जैसे हर अमावस में चांद मांगा
रूठ गया वो खुदा भी हमसे
जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मांगा ।

 

Heart Touching Love Shayari in Hindi For Girlfriend

 

हर फैसला किया नही जाता सिक्का उछाल के,
ये दिल का मामला होता है जरा देख-भाल के
तुम क्या जानो हमे तुमसे कितनी मोहब्बत है,
कहो तो अभी रख दूँ अपना कलेजा निकाल के।

 

धीरे से आकर हमारे दिल में उतर जाते हो,
खुशबू की तरह मेरी सांसो में बिखर जाते हो,
अब तो तुम्हारे इश्क में ये हाल हो गया है,
सोतें जागते बस तुम ही तुम नजर आते हो।

 

लड़कियों को पटाने वाली शायरी हिंदी में

 

अपनी कलम से लिखूं वो लफ़्ज़ हो तुम,
अपने दिमाग से सोच लूँ वो ख्याल हो तुम,
अपनी दुआओ में मांग लूँ वो मन्नत हो तुम,
और जिसे हम अपने दिल में रखते हैं वो चाहत हो तुम।

 

दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया,
लोगो ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया,
हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये,
अब कैसे कह हमे भी किसी से प्यार हो गया।

 

दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही,
कैसे मैं कह दूँ मुझे प्यार नही,
कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी,
मैं अकेला इसका गुनहगार तो नही।

 

लड़कियों को पटाने वाली शायरी हिंदी में

 

दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।
आपकी चाहत हमारी कहानी है
ये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी है
हमारी मौत का तो पता नहीं
पर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है।

 

ख्वाइश है तुझे अपना बनाने की,
और कोई ख्वाइश नही इस दीवाने की,
शिकायत मुझे तुझसे नही खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी तुझे इतना खूबसूरत बनाने की।

 

मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!

 

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।❤

 

लड़कियों को पटाने वाली शायरी हिंदी में

 

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।

 

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।

 

तो दोस्तों अगर आपको मेरी ये शायरी पसंद आयी हो आप इनको अपने दोस्तों और अपनी प्रेमिका भी शेयर कर सकते है !

 

Leave a comment