दुनिया की हकीकत शायरी

Hi Friends कैसे हो आप सब लोग आशा करता हु, सब अच्छे होंगे, तो फ्रेंड्स आज हम आपके लिए कुछ ”दुनिया की सबसे अच्छी शायरी” लेकर आये है, वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सी शेरों शायरियाँ उपलब्ध है I पर हम आपके लिए कुछ खास शायरियाँ लेकर आये है अगर आप भी अपने वाट्सएप्प फेसबुक पर शेयर करना चाहते है तो आप इनको यहाँ से फ्री मै डाउनलोड कर सकते है I

दुनिया की सबसे अच्छी शायरी

तेरी आँखों में गहरा समंदर है,
जिसमें डूबकर मैं खो जाना चाहता हूँ।

दुनिया की सबसे अच्छी शायरी

इश्क़ में नाम बदले जाते हैं,
मेरा नाम बदलकर तेरा कर दूँ।

दिल को तेरी चाहत ने इस कदर जलाया है,
अब तो हर साँस में तेरा ही नाम आता है।

दर्द है दिल में कोई कहने वाला नहीं,
आँसू हैं आँखों में बहने वाला नहीं।

ग़म से दिल भर गया है मेरा,
अब रोने की भी ताकत नहीं रही।

ज़िन्दगी की राहों में कांटे बहुत हैं,
हर कदम पर चुभन महसूस होती है।

पल जो ठहर जाए तो बन जाता है इतिहास,
और जो गुज़र जाए तो बन जाता है अफ़साँस।

दुनिया की सबसे अच्छी शायरी

ज़िन्दगी है एक सफर, सफर में ही मज़ा है,
मंजिल तो बस एक बहाना है।

कौन कहता है कि आसमान में तारे नहीं होते,
जब तेरी आंखों में सपने सजाए जाते हैं।

समय बदलाव लाता है लेकिन यदि आप मैं बदिलाव नहीं आता,
तो आप अतीत की बात बन कर रह जाओगे।

सबसे बढ़िया शायरी उनके हाथों से नहीं बनती जो पेन को सबसे लंबे समय तक पकड़ सकते है,
बल्कि उनके हाथों से जो अपने दर्द को सबसे लंबे समय तक थामे रहते हैं।

मैं हमेशा के लिए जीना नहीं चाहता,
मेरे आविष्कार ही बहुत है भविष्य क लिए।

दुनिया की हकीकत शायरी

जब किसी के लिए ख़त्म हो जाती है हमारी जरुरत,
तब पता चली हमें इस दुनिया की असली हकीकत !

दुनिया की हकीकत शायरी

ये दुनिया गिरगिट की तरह रंग बदलती है,
समय बदलने के साथ अपना ढंग बदलती है !

इस दुनिया में जिसकी सबसे ज्यादा परवाह करोगे,
यहाँ वही इंसान सबसे ज्यादा बेपरवाह मिलेगा !

इस दुनिया का यही दस्तूर है,
यहाँ अच्छे को देते कसूर है,
और बुरे को कहते बेक़सूर है !

जैसे जैसे दुनियां समझ में आती है,
विश्वास शब्द खोख I

एक वक्त के बाद, 
ज़िंदगी में किसी से कोई शिकायत नहीं I

कपड़े सफ़ेद धो के जो पहने तो क्या हुआ, 
धोना हो तो I

दुनिया की हकीकत शायरी

आरज़ू हालात की मोहताज नहीं होती।
ख़्वाहिशों में लफ़्ज़ों की आवाज़ नहीं होती।
आहों में ढल जाती है रोशनी ख़्वाबों की-
कभी-कभी ये ज़िन्दगी सरताज नहीं होती।

जिंदगी में कभी धुप तो कभी छाव आया करती है,
पर जिंदगी हर पल नया नया सिखाया करती है,
जिंदगी कभी छोटी छोटी बाते सिखाया करती है,
तो कभी कभी बड़े बड़े सबक सिखाया करती है।

मंजिल की तलाश में ट्रेन जैसी दौड़ रही ये ज़िंदगी…
मुसाफिर तो बहुत मिले राह में पर हमसफर की तलाश जारी है I

मतलबी शायरी 2 लाइन

इज़्ज़त उसी की होती है
जो निस्वार्थ लोगों का काम करता है ।

पराये लोग वफादार नहीं तो क्या हुआ,
धोखेबाज लोग भी तो अपने ही होते है !

मतलबी शायरी 2 लाइन

मतलबी दुनिया की एक कहानी , 
मतलब निकली तो , 
“आप कौन , आपको हमने पहचाना नहीं I

भारत के ऐ सपूतो हिम्मत दिखाए जाओ
दुनिया के दिल पे अपना सिक्का बिठाए जाओ I

इस दुनिया का हर मंसूबा हर कोशिश बेकार हुई
इक बच्चे ने हाथ बढ़ाया चाँद को छूकर देख लिया I

बहुत मतलबी हो गई है ये दुनिया,
सिर्फ अपने बारे में सोचती है ये दुनिया,
कोई मर भी रहा होगा इनके सामने,
पैर रखकर आगे बढ़ जाएगी ये बेरहम दुनिया।

आओ सुनाऊं मतलबी दोस्त की कहानी,
भरोसा तोड़कर पहुंचाते हैं हानि,
दिल पर करेंगे ये वार,
आंखों से न बहा पाओगे पानी।

मतलबी शायरी 2 लाइन

इस दुनिया से हमने यही है सीखा,
जो पीठ के पीछे बोलते हैं तीखा,
उनसे बना लो समय पर दूरी,
इससे पहले ये जीवन कर दें फीका।

Read More

Best 100+खतरनाक प्यार भरी शायरी

Best 100+जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी | Love Shayari

रोमांटिक लव शायरी Shayri in Hindi

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *