Top 100+ गहरे प्यार की शायरी

हेल्लो मेरे प्यारे दोस्तों कैसे हो आप सब लोग आशा करता हु, सब एक दम मस्त होंगे, तो दोस्तों आज की हमारी पोस्ट फिर से एक नए टॉपिक होने वाली हैं, इस बार हम आपके लिए कुछ गहरे प्यार की शायरी के ऊपर कुछ शायरी लेकर आया हु I
हम अगर आप भी किसी को प्यार अथवा प्रेम करते हो आपको अपने प्रेम को ये आज की शायरी शेयर कर सकते है I

 


कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हम से ,
मिलना पड़ेगा आखिर कभी ज़रूर हम से ,
नज़रें चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी ,
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हम से.



मुस्कुरा ही लो, गर मिलना न हो गले !
चाहत का अपनी कुछ तो भरम रहने दो !!
की होंगी हमीं ने इश्क़ में सब गुस्ताखियाँ !
रहो तुम पाक-साफ़, हमें बेशरम रहने दो



 

कोई ख्वाइश तेरी अधूरी न रहे
चाहे जिसे तू उस से
दूरी न रहे
खुशियों के फूल इतने खिलें तेरे जीवन में,
के हमारी याद भी
तेरे लिए ज़रूरी न रहे.

 

वो अब क्या ख़ाक आए हाए क़िस्मत में तरसना था,
तुझे ऐ अब्र-ए-रहमत आज ही इतना बरसना था.

 

मेहनत उसकी लाठी हैं
मजबूती उसकी काठी हैं
बुलंदी नहीं पर नीव हैं
यही मजदूरी जीव हैं |

 


आज कुछ कमी है तेरे बगैर
ना रंग है ना रोशनी है तेरे बगैर
वक्त अपनी रफ्तार से चल रहा है
बस धड़कन सी थमी है तेरे बगैर।


 

इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं!
गम – ऐ – जुदाई से सब डरते हैं
हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत!
हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं I

 

मुद्दतों से मुझे ख्वाब दिखा रहा है वो
सारे ख्वाब तोड़ जाएगा आखिर कब I

 

तुम्हारे जिस्म की खुशबू गुलों से आती है
ख़बर तुम्हारी भी अब दूसरों से आती है I

 


हमीं अकेले नहीं जागते हैं रातों में
उसे भी नींद बड़ी मुश्किलों से आती है I

 

अकल कितनी भी तेज ह़ो
नसीब के बिना नही जित सकती ,
बिरबल काफी अकलमंद होने के बावजूद..
कभी बादशाह नही बन सका ।

 

रोमांटिक प्यार भरी शायरी

 

औरत से है यह दुनिया सारी
फिर भी यह ग़ुलामी सहती है,
औरत के लिए है जीना सजा
फिर भी वह जीए जा रही है,
औरत संसार की किस्मत है
फिर भी किस्मत की मारी है,
औरत आज भी ज़िंदा जलती है,
फिर भी कहलाती वह क़ुरबानी है,
औरत के लिए रोना खता है
फिर भी वह हर ज़ुल्म सहती है,
औरत ने जनम दिया मर्दों को
फिर भी वह कहलाती पैरों की जूती है I

 

तेरे इंतजार मे कब से उदास बैठे है तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे है
तू एक नज़र हम को देख ले इस आस मे कब से बेकरार बैठे है

 


उनका भी कभी हम दीदार करते है
उनसे भी कभी हम प्यार करते है
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी
पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है !



 

 

होंसलों में लगता है तेरे कमी कुछ और है,
चाहती कुछ और है तू बोलती कुछ और है,
यूँ तो कटने को मेरी कट जाएगी तेरे बगैर,
तू मगर आ जाये तो ये ज़िन्दगी कुछ और है !

 

प्यार में किसी को खोना भी जिंदगी हैं !
जिंदगी में गमो का होना भी जिंदगी हैं !!
यूँ तो रहते हैं होठों पे मुस्कुराहट..
पर शायद चुपके से रोना भी जिंदगी हैं !

 

तुम करोगे याद एक दिन इस प्यार के जमाने को,
चले जाएंगे जब हम कभी ना वापस आने को,
करेगा महफिल में जब जिक्र हमारा कोई,
तो तुम भी तन्हाई ढूंढ़ोगे आंसू बहाने को

 

दिल का क्या कसूर होता है,
कसूर तो आँखो का होता है
प्यार आँखो से होता है,
और दर्द दिल को होता है.

 

खूबसूरत प्यार भरी शायरी


तुझ को पा कर भी कभी तो खोना था,
ये हादसा मेरे साथ कभी तो होना ही था,
वो तोड़ कर अक्सर दिल मेरा मुझसे जोड़ता रहा,
जैसे मैं उस के हाथ का कोई खिलोना था….




मोहब्बत में कही हमसे गुस्ताखी न हो जायें,,
हम अपना हर कदम उसके कदम के बाद रखते है…!!!



 

सुपुर्दे ख़ाक कर डाला तेरी आंखों की मस्ती ने हज़ारों साल जी लेते अगर दीदार ना होता.

 

आस्था का जिस्म घायल , रूह तक बेजार है
क्या करे कोई दुआ जब देवता बीमार है
खूबसूरत जिस्म हो या सौ टका ईमान हो
बेचने की ठान लो तो हर तरफ बाज़ार है..

 

आज कफन उठा कर
आखिरी बार दीदार
कर लो
ऐ सनम वो आँखे बदँ
हो गई है
रोज तेरा इतंजार किया करती थी

Leave a comment