सच्चा प्यार करने वाली शायरी– हेलो दोस्तों कैसे हो आप उम्मीद करता हु अच्छे होंगे ! तो दोस्तों इस पोस्ट मै आपके लिए स्पेशल! रोमांटिक प्यार भरी शायरी
लेकर आया हु, वैसे तो मै बताऊ प्यार को कोई Expalin नहीं करता सकता लेकिन कही न कही। खूबसूरत प्यार भरी शायरी के जरिये हम उस प्यार का अनुभव कर पाते है !
अगर आप किसी को पसंद करते है , पर उससे प्यार करने का इजहार करना चाहते है लेकिन कही न कही डर होता है की कही सामने वाला रिजेक्ट न करते इसके चलते हम कभी अपनी फीमेल दोस्त को भी कभी नहीं बोल पाते !
लेकिन मै आपके लिए कुछ। heart touching love shayari in hindi for girlfriend लेकर आया हु ! जो आप अपने चाहने वालो को भेज सकते है ! जिससे आप बिना बोले आप अपने दिल की बात कहे सकते है !
First, love shayari for girlfriend in Hindi
दिल मै प्यार है, उसे बताऊ कैसे,
दिल मै तेरी तस्वीर है दिखाऊ कैसे,
दुनिया कहती है मत लिखो शायरी प्यार पर
मेरा प्यार ही सबकुछ है फिर लिखना बंद करु कैसे !
अगर खुदा से मागने पर मिल जाता हर सख्श,
तो खुदा कसम तुझसे ही सबसे पहले माग लेता !
बेवजह हुआ प्यार आपसे, तो दिल से शिकयत क्या करे,
आप तो हमारी हो श्रीफ़ हमारी
तो मोहब्बत का इकरार क्या करे!
इश्क दिल मे जगाकर तो देखो,
दिल से दिल किसी से लागालर तो देखो,
तुम्हे हो ना जाये मोहब्बत तो कहना,
जरा हमसे नजरें मिलकर तो देखो!
बेवजह हुआ प्यार आपसे, तो दिल से शिकयत क्या करे,
आप तो हमारी हो श्रीफ़ हमारी
तो मोहब्बत का इकरार क्या करे!
पकड़ कर हांथ मेरा बस यु ही साथ चला करो,
हो अगर मिलने का मन कभी
बस एक दफा तो हमसे कहा करो!
प्यार मै बेवफाई भी होती है,
प्यार मै जुदाई भी होती है,
थाम कर हांथ देखो मेरा जाना,
पता चलेगा प्यार मै सचाई भी होती है!
औरों की तरह जान हम आपसे प्यार नही करते,
छोड़ दे अकेला हम ऐसा कोई व्यबहार नही करते,
यह इश्क आपसे था, आपसे है, और आपसे ही रहेगा
लोगो को देखकर हम अपना किरदार नही बदला करते!
रोमांटिक प्यार भरी शायरी
ये जो मै चुप रहने लगा हु
यकीनन तुमको खटकने लगा हु !
रातो को नींद नही अती है, और दिन भी अब काटता नही
ये ना जाने कैसा इसक है, जो तुमसे करने लगा हु !
एक माली ने तोड़ रखे थे फूल मैं उनको उठा लाया
जान तुझसे मिलने के खातिर मैं सारे गम भूल आया।
पहली दफा मोहब्बत हुई है और वह एक ही शख्स है
जिससे मिलने की खातिर आज मैं सारी हदें तोड़ आया !
नीदो मै तेरा ख्याल आया है जब तू मेरे करीब आता है !
और करता सपनो की एक अनोखी दिया मै तेरे दीदार
ए कैसा सपना जो आता है हर बार !
जान देखो तुम्हारे लिए चांद लाया हूं।
साथ में अस्मा को भी बांध लाया हूं।
तुमको जो पसंद हो, तुम अपने पास रख लो
पीछे देखो साथ में तारों को भी लाया हूं !
आपकी खातीर दिल से एक गुलाब लाये है
देखो असमान मै सात मै एक चाँद लाये है !
मेरा दिल तो करता है बेपनाह प्यार
इसलिए तोहफा थोड़ा लाबजब लाये है !
मेरे ख्वाबों में आकर मेरा दिल चुराती हो।
जान अपने आशिक को इतना क्यों सताती हो?
जानता हूं दूरी नहीं पसंद तुम्हें हम दोनों की
जान ऐसे इतना पास आकर क्यों बुलाती हो?
कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं तो कभी तुम दिखाते हो
जिधर भी देखु जान हर तरफ सुनाई देते हो।
यह कैसा इश्क है तुम्हारा सनम
पलटता हूं किताबों के पन्ने उनमें मुझे तुम दिखाई देते हो!
सच्चा प्यार करने वाली शायरी
बिन बजह कुछ लोग फूलो को तोड़ दिया करते है
कुछ दिन प्यार करके अकेला छोड दिया करते है!
और सच्ची मोहब्बत तो जड़ और पतों की है
कट दो अगर जड़ को तो पते भी साथ छोड़ दिया करते है !
प्यार आपसे किया है तो आपको दुगा ये दिल
चाहे कितना ही क्यू ना आ जाये फिर बिजली का बिल !
वैसे तो है लाखो हसीनाये इस दुनिया मै मगर
फिर भी आपको ही पसंद करता है ये हमरा दिल !
मेरी सासों मै बस्ती हो स्रिफ तुम जाना
एक बार गले लगा लो मुझको तुम जाना !
कर दुगा कुर्बान तुझपर ये जहा सारा
बस एक बार कहे दो ना I Love You तुम जाना !
सच कहु तो मेरी जान हो तुम
दुनिया को बता सकू ऐसी पहचान हो तुम!
और जिसको कभी झुकने ना दु
सच कहु तो वो मेरी शान हो तुम !
खुसबू अगर गुलाब मै ना होती तो इसको तोड़ता कोंन
रिस्तो मै अगर कोई तीसरा ना आता तो छोड़ता कोंन!
जिसको देखो वो आजकल रो रहे है प्यार मै
खुद को खुसी की वजह बना लेते तो रूलता कोंन!
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
कही ना कही मेरे जहन मै एक सवाल आने लगा है
लगता है जान ये दिल प्यार करने लगा है !
छोटी सी गलती किया हुई हमसे बो हमारी हर बात पे गोर करने लगे
और कर रहे थे MSG हम बेसरमो ki तरह उन्हें
और बो हर बार हमारे mag को इग्नोर करने लगे !
तेरे होठो पर लिपस्टिक कामल है
और चले जब तु मटक मटक के
सच कहु एक दम बबाल है !
तेरे लिए दुनिया छोड़ी छोड़ा ए संशार
अब और खुद को कितना साबित करू
जान जान करता हु हद से ज्यदा प्यार !
जो मै चुप रहने लगा हु
यकीनन तुमको खटकने लगा हु
रातो को नींद अती है, और दिन भी अब काटता नही
ये ना जाने कैसा इसये क है, जो तुमसे करने लगा हु
हा दूर है बो मुझसे में मिलने जा नही सकता
और जब मिलोगे तो दिल का हाल बताएंगे हम
कितना करता हू प्यार में तुमको
जान ये फोन पर में बता नही सकता !
Read More
Best 100 Attitude shayari in hindi