रोमांटिक लव शायरी Shayri in Hindi

राम राम भाइयों तो कैसे हो आप सब आशा करता हु अच्छे होंगे ! Title तो अपने पढ़ लिया होगा की आज का हमारा Artical किस टॉपिक पर होने वाला है न! जी हम दोस्तों आज हम आपके लिए  रोमांटिक लव शायरी, खूबसूरत रोमांटिक शायरी, खूबसूरत चेहरा शायरी इन हिंदी, मासूम चेहरे पर शायरी, लेकर आया हु ! अगर आपको ये शायरी पसंद आये तो आप अपने Dosto के साथ या अपनी प्रेमिका को भी भेज सकते है !
कभी कभी हम कुछ ऐसा देख लेते है ! की हमारा मन Romentic होने लगता कुछ लोग google पर रोमेंटिक शायरी Sarch करते ये शायरी उनके लिए खास होने वाली है !

 

रोमांटिक लव शायरी

 

चेहरे पर हँसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो मुझे
अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है…!!

 

रोमांटिक लव शायरी

 

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें…!!

 

खुद नहीं जानती तुम कितनी प्यारी हैं,
जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
तुम कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है !

 

दिल में तेरी चाहत
लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर
मेरी जिंदगी तेरे नाम है

 

लिख दूँ तो लफज़ तुम हो,
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो,
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो,
और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो।

 

आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते…!!!

 

खुद नहीं जानते कितनी प्यारे हो आप,
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता,
कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप

 

रोमांटिक लव शायरी

 

तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं..
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है

 

घायल कर के मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर
होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा

 

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो

 

खूबसूरत रोमांटिक शायरी

 

मोहब्बत करना है, फिर से करना है,
बार बार करना, हजार बार करना है,
लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है.

 

साड़ी के पल्लू को कमर में यू न सरेआम दबाया कर,
कमर का तो पता नही दिल हमारा लचक जाता हैं।

 

न कोई ज़िद है, ना कोई गुरूर है बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क़ गुनाह है तो गलती की हमने, सज़ा जो भी हो, मंजूर है हमें।

 

रोमांटिक लव शायरी

 

मेरा Pagal सा प्यार हो
Tum मेरे इस Dil के
एकलौते हक़दार हो Tum.

 

प्यार के लिए दिल दिल के
लिए तुम तुम्हारे लिए हम
और हमारे लिए तुम..

 

अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे
नाम के साथ जैसे कोई
सुबह जुड़ी हो किसी हसीन
शाम के साथ..

 

हर लम्हा तुझे प्यार करेंगे,
प्यार तुझे बेशुमार करेंगे,
खुदा ने लिखे है जितने भी
पन्ने मेरी ज़िन्दगी के, वो
हर एक पन्ना तेरे नाम करेंगे..

 

कितना प्यार करते है तुमसे हमे
कहना नहीं आता बस इतना जानते है
तुम्हारे बिन रहना नहीं आता..

 

ना बांधा कोई बंधन ना रस्मो
का इक़रार किया तुम दिल
को ऐसे भाये बस सीधा
सच्चा प्यार किया..

 

तुम्हारे होंठो में इतनी मिठास
है की उसके आगे डेरी मिल्क
भी बकवास है..

 

रोमांटिक लव शायरी

 

सरहद नहीं है हम जो सिर्फ
लकीरों पर मिलेंगे…
हम तो खुशबू- ए- वफा हैं,
तेरे दिल के हर कोने में मिलेंगे..

 

तेरे इंतजार में मेरा बिखरना इश्क है तेरी
मुलाकात पर निकलना मेरा इश्क है विरासत
में हूं मैं तेरे हसीन ख्वाबों की बस दुआ है कोई
जमानत न करा दे हमारी..!

 

बिन आपके जिंदगी में कोई ख़ुशी नहीं आप नहीं
तो लबों पे मेरे हंसी नहीं ना समझे अगर आप तो
हम क्या करे, दिल में आपके सिबा किसी और
की जगह नहीं.!

 

खूबसूरत चेहरा शायरी इन हिंदी

 

मोहब्बत हो टकरार हो,
जो न देखूं तेरा चेहरा तो दिल बेकरार हो,
समा ना सके किसी शब्दों में,
ऐसा हमारे बीच प्यार हो ।

 

जितना प्यारा चेहरा,
अदाएं भी उतनी ही खूबसूरत है,
सीरत की क्या तारीफ करूं,
मुझे भाती है तुम्हारी सूरत ।

 

तस्वीर में इस जिसका चेहरा है,
मेरे दिल पर पल पल अब उसी का सिर्फ पहरा है,
देखकर लगता है फोटो को उसकी,
रिश्ता जैसे कोई उससे गहरा है ।

 

एक फोटो, एक हसीन चेहरा,
जो मेरी हमेशा जहन में है,
भुलाऊं लाख उसे पर,
ख्वाबों पर मेरे ही उसकी हुकूमत है।

 

रोमांटिक लव शायरी

 

जब सामने तेरा चेहरा आया,
उसे देख मेरा दिल मुस्कुराया,
करता हूं उस खुदा का शुक्र,
जिसने मुझे तुझसे ऐसे मिलाया।

 

कितनी खूबसूरत हो तुम,
कितना हसीन चेहरा है,
लोग कहते हैं, चांद का टुकड़ा हो तुम,
मैं कहता हूं चांद टुकड़ा है तुम्हारा।

 

ये चेहरा चांद सा देखने की इजाजत दे दो,
ये शाम मुझे सजाने की इजाजत दे दो,
मुझे कैद अपने इश्क में कर लो यार,
मुझे मोहब्बत करने की इजाजत दे दो।

 

क्या आईने दे सकेंगे तुम्हें
तुम्हारी शख्सियत की खबर,
आंखों से कभी हमारी आकर पूछो
तुम कितनी खूबसूरत हो।

 

इस तस्वीर में जिसका चेहरा है,
मेरे दिल में अब उसी का पहरा है,
देखकर लगता है तस्वीर को उसकी,
जैसे कि उससे कोई गहरा रिश्ता है।

 

 

Leave a comment