प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी– हेल्लो दोस्तों एक और नई और यूनिक पोस्ट मै आपका सवागत है ! इस पोस्ट मे मै आपके लिए प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी लेकर आया हु, आशा करता हु आपको पसंद आएगी !अगर आपकी प्रेमिका आपसे नाराज है या किसी कारण रूठ गई है , तो ये Best Shayari for Love जो हम लेकर आये है आपको उनको अपने पार्टनर को भेज सकते है हो सकता है !
प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी
अगर जिंदगी मै आपको कोई सच्चा प्यार करने वाला मिल जाये
तो उसको कभी खोना नहीं
क्युकी अगर जो एक बार चला गया फिर वो दोबारा नहीं मिलता !
डाली मै लगा गुलाब तोडा नहीं करते
सच्चे प्यार करने वाले को कभी छोड़ा नहीं करते,
दिल की बात अगर आपसे न की तो दिल मचलता रहेगा
अगर प्यार है तो फिर कोई बात दिल मै दवाया नहीं करते!
हवा बनकर तेरी सांसो मै समा जायेगे
आप ही बताओ जान हम कहाँ जायेगे,
एक दफा मेरे होकर तो देखो
अपनी सारी खुसिया आप पर लुटा जायेगे !
डाल से कभी फूल टुटा नहीं करते
मुझसे जान ऐसे रूठा नहीं करते,
मानता हु मै आपको तोडा तंग करता हु
पर आपके अलवा हम किसी और के हुआ नहीं करते !
एक रोज जान हमारे प्यार का जमाना होगा
रूठे अगर हम तो आपको मानना होगा,
हमारा इश्क दुनिया से अलग है जाना
जिसको साथ मै हमें निभाना होगा !
लाकर तुम्हारे कदमों मै ये सारा जहां रख दुगा
तुम मेरी हो ये बात दुनियाँ से कह दुगा,
अगर कभी आयी अगर आप पर कोई बात
तो सामने वाले का मुँह तोड़ के रख दुगा !
मुझे जीने के लिए एक आस चाहिये
लड़की जो बेहद खास चाहिये,
मेरे गम मै जो शामिल हो,
इतना खास एक इंसान चाहिये !
बेहद रोमांटिक शायरी
मेरे हाँथो मै तेरा हाँथ होना चाहिये
मेरा जो है मेरे पास होना चाहिये,
अगर गुलाब टूट जाये किसी डाली से, मगर
दो दिलों को जोड़ दे ऐसा शख्स होना चाहिये !
दिल से चाहेगे तुम्हें मगर जुदा न कर पायेगे
आपके सिवा किसी और को न चहायेगे,
किसी को देखकर मुस्करा तो देंगे मगर
आपके अलवा किसी के साथ जीना पायेगे !
रो कर देखो किसी के इश्क मै तब पता लागेगा की प्यार क्या है
अगर कोई आसानी से मिल जाये
तब कैसे पता लगेगा इजहार क्या है !
एक शख्स चाँद से प्यारा हो गया
जो srif हमारा हो गया,
जो मेरे गम मै मेरे साथ रोता है
वो मेरी जान से प्यारा हो गया !
कुछ देखता हु तो बस तू नजर आता है
कुछ सुनता हु तो सुनाई दे जाता है
न जाने कैसा इश्क हो गया आपसे
कुछ बोलू तो तेरा नाम पर जुवा आता है !
इश्क का कोई नाम नहीं होता
आसानी से प्यार नहीं होता
अगर मिल जाये सच्चा इश्क दुनिया मै जिसको
फिर उससे बढ़कर कोई अंजाम नहीं होता !
Girlfriend ko impress karne wali line
मेरी जिंदगी मै बस ख्याल उनका था
रात को सोते समय बस ख्वाब उनका था
जब उनसे पूछा कितना प्यार करते हो हमे !
तेरे प्यार ने हर गम को सहना सीखा दिया
मुस्कुराती आँखों को रोना सीखा दिया
और जो लड़का हर बक्त खुस रहता था
आज उसका अकेले जीना सीखा दिया !
हम अपनी हर गजल मै तेरा नाम लिखते है
हम अपनी हर दड़कन मै तेरा नाम लिखते है
अगर यकीन नही है तो आके देख लो
तेरे सामने दिल खोलकर तेरा नाम लिखते है जीन नही सकते ये जवाब उनका था !
हम वो गुलाब नही जो डाली से टूट जाए
एक बात बताओ हम आपसे दूर होकर कहा जाए
जब दर्द देने वालो को हम भुला नही पाय
तो तुम जिसे मोहब्बत करने वाले को कैसे भूल जाए !
आँखो से गिरे हुए अंशु को कोई उठा नही सकता
पहले प्यार को भुला नही सकता
आप हमरे दिल कि दड़कन हो
और हमारी दड़कना को हमसे कोई चुरा नहींं सकता !
अनजाने मै ये दिल एक गलती कर बैठा
मुझसे बिना पूछे आपसे प्यार कर बैठा
मैने चांद को तो कभी जमीं पर नही नही देखा
आपको देखा तब लगा एक चांद से प्यार कर बैठा !
love shayari in hindi for girlfriend
समझ ना सका कोई मेरे दिल कि बात
गम लोगों ने बिना मांगे ही दे दिये
जो सह गए हर गम को और हम चुप हुए
तो लोग मुझे पत्थर दिल कह गये !
जिंदगी मै एक गलती करली
बिना सोचे जो मोहब्बत कर ली
तुम बस टाइमपास करते थे
और हमने जिंदगी बर्बाद कर ली !
तेरे होठो को चूमने को दिल चाहता है
तेरे प्यार मै मर जाने को दिल चाहता है
कभी भटक जाऊ राह से अपनी
तुम मेरे पास रहो बस ये दिल चाहता है !
आपके जिस्म मै उत्तर जाने को दिल चाहता है
आपके हर दड़कन मै उतर जाने को दिल चाहता है
ना जाने कैसा जादू है आप में जाना
तुम्हारी हर सांस मै उतरने को दिल चाहता है !
वो रात अंशुओं और बरसात कि होगी
जिस दिन उनकी बारात होगी
ये सोचकर पगल सा जाता हु मै
कि किस गैर के बाहों मै में मेरी पुरी कायनात होगी !
तु गुलाब मै मली होता
एक सुंदर सा बगीचा हमारा होता
लोग तुमको दूर से देखते
पास आने का हक श्रीफ़ हमारा होता !
जिंदगी मै मौका दोवरा नही मिलता
बार बार प्यार दोवरा नही मिलता,
जो पास मै उससे दिल से प्यार करो
जो एक बार चला गया फिर वो दोवरा नही मिलता !
इस्क के बाजार मै हम निकल गये थे
किसी लड़की के दिल पर फिशल गये थे,
उसने इतने प्यार से धोका दिया हमे
कि उसकी उस बात पर हम पिघल गये थे !
मेरे दिल मै कास तु उतर जाये,मै देखु आईना और वो सबर जाए,
तुम हो पास मेरे तब ये वक्त रुक जाए
जब भी याद करु तु पास मे हो और जिंदगी गुजर जाए !
तेरी बतों से डरता है यह दिल
आपसे बहुत प्यार करता है यह दिल,
अक्सर सोचता हु कह दु आपसे
पता नही इजहर करने से डरता है यह दिल !
नजरों से नजरों कि बात होती है
ऐसे ही प्यार कि शुरुआत होती है
तुम्हारी यादों मै खोये रहते है
पता नही कब दिन और रात होती है!
रेत पर कभी गुलाब खिलते नहीं
सच्चे प्यार करने वाले कभी मिलते नहीं
आज यहाँ जिसको देखो वो दिल से खेलता है
दिल के अलवा उनको कोई और खिलोने मिलते नहीं !
इन्हें भी पढ़े
Best 50+सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी
TOP 100+ सच्चा प्यार करने वाली शायरी 2023
Best 100 Attitude Shayari in Hindi