Best 100+ दुश्मन की औकात शायरी

दुश्मन की औकात शायरी- Hy मेरे प्यारे मित्रों तो कैसे हो सब लोग आशा करता हु, सब अच्छे होंगे I वैसे अगर आप दुश्मन के कोई शायरी पढ़ना चाहते है, तो आप सही ब्लॉग पर आये है I यहाँ पर मै शायरियों से Releted नई नई पोस्ट शेयर करता रहता I आपको जो भी या जिस भी तरह की शायरी पसंद हो, उस टाइप की शायरी जाकर पढ़ सकते है I

दुश्मन की औकात शायरी

दोस्त, दुश्मन भी जरुरी होते है हमारी Life मै
बरना दुश्मन को जालाने वाला मज़ा नहीं मिलेगा I

दुश्मन की औकात शायरी

कुछ लोग सोचते की मै उनकी सुनता क्यों नहीं
अब उनको कौन समझाए, उनकी इतनी औकात ही नहीं है I

आजकल के कुछ लड़के किसी कुत्ते को मार कर समझते है
की उन्होंने दुनिया जीत ली,
तो बेटा एक बात बोलनी थी, अपने बाप को भूल गए हो क्या I

दोस्त, दुश्मन से बदला लेने मै वो मज़ा नहीं आता है
जो तड़पा तड़पा कर मारने मै आता है I

दुश्मनी से मेरा कोई वास्ता नही,
पर मेरे से करोगे तो बचने का कोई रास्ता नही है !

आँखों से आँसुओं के दो कतरे क्या निकल पड़े,
मेरे सारे दुश्मन एकदम खुशी से उछल पडे़ !

जब दुश्मनी में मजा आने लगता है तो,
साले दुश्मन माफी मांगन लग जाते हैं !!

दुश्मनी का सफ़र इक क़दम दो क़दम
तुम भी थक जाओगे हम भी थक जाएँगे

हम शांत क्या हुए, आजकल कुछ लोग बड़ा Attitude दिखा रहे है
तो जानकारी के लिए बता दू, की बेटा बाप है हम तुम्हारे I

दुश्मन और सिगरेट को जलाने के बाद,
उन्हे कुचलने का मज़ा ही कुछ और होता है !

अपने ही दुश्मन शायरी

दुश्मनी कर मगर उसूल के साथ
मुझ पर इतनी सी मेहरबानी हो I

इज़हार-ए-इश्क़ उस से न करना था ‘शेफ़्ता’
ये क्या किया कि दोस्त को दुश्मन बना दिया I

शिकस्ता नाव समझ कर डुबोने वाले लोग
न पा सके मुझे साहिल पे खोने वाले लोग I

खूबसूरत प्यार भरी शायरी

हम कोई तब तक नहीं मार सकता है,
जब कोई अपना ही, न दुश्मनी करे I

कभी कभी कुछ लोगों को प्यार से नहीं,
दुश्मनी भी दिखानी पड़ती है I

इश्क़ तू ने बड़ा नुक़सान किया है मेरा
मैं तो उस शख़्स से नफ़रत भी नहीं कर सकता I

दोस्त मेरी Life का मकसद भीड़ मै खड़ा होना नहीं,
बल्कि जिसके लिए भीड़ खड़ी वो, बनना है मुझे I

बेटा अंदाज़ मेरा कुछ ऐसा है न, लोगों को अकड़ दिखाने का शौख है,
और मुझे अकड़ तोड़ने का I

बेटा अब मेरा पहला Target तू है,
जिसको अब मुझसे कोई बचा नहीं सकता I

उस के दुश्मन हैं बहुत आदमी अच्छा होगा
वो भी मेरी ही तरह शहर में तन्हा होगा I

ललकार भरी शायरी

अगर खुद का सम्मान करोगे,
तो दूसरे भी आप का सम्मान करेंगे।

जिन लोगों में आत्मसम्मान होता है,
वे लोग बुढ़ापे में भी अपने माता-पिता को
बोझ नहीं समझते हैं।

दुश्मन चाहे कितना ही तागतबर क्यों न हो
बात अगर हमारे दोस्त पर आ गयी, तो हाहाकार मचा देंगे I

माना की हम दिल के अच्छे है इसका मतलब Srif अच्छे होना न समज लेना
अगर हम अपनी पर आ गए, तो जिन्दा जला देंगे I

कभी -कभी कुछ रिश्तों से
बाहर आ जाना ही अच्छा होता है,
Ego के लिए नही,
Self- respect के लिए।

कल तक जो मुझे अकड़ दिखते थे
आज वही लोग, सर बोल कर बात करते है I

Pagli तू मेरी टेंशन न Tension तो अपने यार की ले,
क्योकि वो अभी मेरे दोस्तों से पिट रहा है I

महोदय जी, जानकारी के लिए बता दू,
हमें वो लोग नहीं पसंद जो, पहले भोके, फिर काटने लगे
अगर कुछ काम आया तो चाटने लगे I

प्यार दोस्ती सब रखो,
पर जहाँ पर तुम्हारी इज्जत नहीं,
वहां से खुद को दूर रखो।

हम अक्सर वही रहते है,
जहां लोग हमारी सेल्फ रिस्पेक्ट करते है।

चुनौती पर शायरी

हैरत किस बात की गम किस बात का
जलने वालों को जलने दो क्या जाता है अपने बाप का।

बेटे ये आंखे किसी और को दिखाना
अगर दम है तो परास्त कर या फिर
चूड़ियां पहन और बर्दाश्त कर।

आप को किस बात का घमंड है,
सब कुछ दिया तो ऊपर वाले ने है।

हमारी काबिलियत क्या परखोगे साहब,
छोटी सी उम्र में हजारों दिल जीत रखें हैं।

हम आज भी अपने हुनर में दम रखते हैं,
होश उड़ जाते हैं लोगो के जब हम कदम रखते हैं।

पीठ पीछे बात करतें है लोग और सामने अपना बताते है,
ये दुनिया ऐसी ही है बस नफरत जताती है !

माफिया शायरी

सुधरी हे तो बस मेरी आदते वरना,
मेरे शौक वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं I

Read More

Best 100+ Badmashi Shayari |Badmashi Status

Best Gangster Shayari in Hindi

Best 100 Attitude shayari in hindi

 

 

 

Leave a comment