दुनिया की सबसे खूबसूरत शायरी– हैल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब आशा करता हु ! सब अच्छे होंगे, Title देखकर आप समज गए होंगे की, आज की पोस्ट हमारी किस Topic पर होने वाली है ! जी हा दोस्तों आज हम इस पोस्ट मै दुनिया की सबसे खूबसूरत शायरी, दुनिया की हकीकत शायरी,मतलब की दुनिया शायरी,मतलबी दुनिया स्टेटस 2 line लेकर आये है वैसे तो बहुत सारी शायरी पर मै इस पोस्ट मै कुछ ऐसी शायरी लेकर आया हु ! जो अपने कही भी नहीं सुनी होगी !
दुनिया की सबसे खूबसूरत शायरी
कैसे बया करू मै, उसके बारे मे गालिब
उसको सोचकर कर ही मै खिल उठता हु !
मेरी कलम से लिखा हुआ हर शब्द
उसके लिए है !
लोग कहते है मोहब्बत को गलत
पर उसने तो मरकर निभाई है !
दिल मै मेरे जब ख्याल उसका आता है
सच मै दोस्त हर तरफ वही नजर आता है,
और जब तक न देख लू उसको एक बार मै
मेरे दिल को सुकून नहीं आता है !
मै इतना पागल हु एक सक्स के लिए
जब देख न लू सुकून नहीं मिलता है !
फिर से एक बार दिल लगना है किसी से
दिल से एक बार मोहब्बत का रिस्ता निभना है किसी से,
माना पहेली दफा धोखा खा गए थे हम
मगर इस बार दिल दिल को टकराना है किसी से !
मेरे दिल मै एक दफा आकर तो देखो
झूठा ही प्यार सही, लेकिन निभाकर कर तो देखो,
खुदा की कसम जान लुटा दुगा आप पर
तुम मेरे लिए एक दफा मुस्कुराकर के तो देखो !
लोंगो ने मोहब्बत छोड़ दी, धोखा खाने के लिए
पर हमने की है एक बेवफा से धोखा खाने के लिए !
मेरे हर साँस मै जिक्र उसका है
आखिर वो जान है मेरी !
गुलाब को देखकर उसकी याद आ गयी
खिली थी एक दफा कली मेरे जीवन, मै फिर मुरझा गयी,
ये मेरी किस्मत का खेल था या कर्मो का
हाँथ मै रेत थी फिर भी फिसल कर चली गयी !
दुनिया की हकीकत शायरी
दुनियाँ तो केवल आपको ज्ञान देगी
पर हकीकत मै आगे खुद ही बढ़ना पड़ता है !
ये दुनिया है जनाब यहाँ लोग
दिल से पैसो से खरीदे जाते है !
ये दुनिया है, यहाँ जब तक तुम्हारी कद्र होगी
जब जेब मै पैसा है !
वैसे तो दुनिया मै हर कोई सात देता है
पर हकीकत मै खुद के लिए खुद साथ चलना पड़ता है !
ये दुनिया है, जो आज तुम्हारे साथ है
कल वही अकेला छोड़ देगी !
इस दुनिया मै जो जैसा दिखता है
असल मै वो वैसा नहीं होता है !
ये दुनिया उसी का स्वागत करती है
जो इसको झुकाने की तागत रखता हैं !
ये दुनिया बस हमें रुला सकती है
पर हसना हमें खुद पड़ता है !
ये दुनिया है जो हमें गिराने मै कोई कमी नहीं रखती है
इसलिए हिम्म्मत करके हमें खुद सामना करना पड़ता है !
इस दुनिया मै हम जिसको जितना प्यार करेंगे
अक्सर वही हमें धोखा देगा !
इस दुनिया का बस यही दस्तूर है दोस्त
यहाँ सच्च हमेशा दबाया जाता है !
मतलब की दुनिया शायरी
आजकल बस मतलब की दुनिया है
यहाँ रिश्ते कोई मायने नहीं रखते है !
हम तब तक किसी के खास रहते है
जब तक उनका हमसे कोई मतलब रहता है !
इस मतलब की दुनिया मै अगर जीना है
तो तुमको भी मतलबी बनाना पड़ेगा !
कभी जिसके लिए मै पूरी दुनिया से अकेला लड़ा
आज उसी ने मुझे अकेला कर दिया !
आजकल दुनिया प्यार से
पैसो से चलती है !
जिसको कभी हमसे आगे बढ़ना सिखाया था
आज उसी ने हमें गिराने मै कोई कमी नहीं छोड़ी !
सबसे बुरा तब लगता है
कोई हमरा होकर भी हमरा नहीं होता है !
आज कल थोड़ा संभल कर रहना दोस्त
ये मतलब की दुनिया है यहाँ अपने भी दगा दे जाते है !
जिसको हमने अपनी जान से जयदा प्यार किया
वही इंसान मतलबी निकला !
मतलब निकल जाने के बाद लोग फोन करना तो दूर की बात
लोग फ़ोन उठाते तक नहीं है !
दोगले लोग शायरी
होठों पर मुस्कान और दिल जहर होती है
सच मै दोगले लोगों की यही पहचान होती है !
अपने तो यु ही बदनाम
खंजर तो दोगले लोग मरते है !
इंसान उस टाइम टूट जाता है
जब कोई दोगना इंसान सच से मुकर जाता है !
आज कल सब मतलब के रिश्ते है
हर कदम पर कोई न कोई दोगला बैठा है !
आप अगर खुस रहना चाहते हो
तो दोगले लोगों का साथ छोड़ दो !
जो लोग सामने तो बड़े प्यार से बातें करते है
और पीठ पीछे बुराई
ऐसे लोग दोगले होते है !
ये दुनिया है जनाब
यहाँ हर किसी के पीछे कई चहेरे है !
मै लोगों की क्या ही उम्मीद करू
यहाँ तो मेरा प्यार ही दोगला निकला !
हर दोगले इंसान के चहरे पर
एक मास्क लगा है !
रंग तो यु ही बदनाम है दोस्त
असली रंग तो दोगले लोग बदलते है !
मतलबी घटिया लोगों पर शायरी
न कोई मोहब्बत, न कोई दोस्त होता है
जिसको देखो वो अपनी घटिया हरकतों से मजबूर होता है !
इस दुनिया मै आपको घटिया लोग हर कदम पर मिलेंगे
जो आपकी तरकी देखकर आपको निचे गिराने मै कोई कमी नहीं छोड़ेगे !
जो इंसान नजरों से गिर जाये
उसको दोबारा अपने दिल मै कोई जगह नहीं देनी चाहिए !
घटिया लोग न गंदे नाले के कीड़े की तरह होते है
जो आपके साथ भी देगा कर देंगे !
सामने मोहब्बत पीठ पीछे खंजर छुपा रहे है
जो घटिया लोग है
वो ऐसे दुश्मनी निभा रहे है !
जो लोग जरूरत पड़ने पर मुकर जाते है
वो असली घटिया लोग होते है !
मतलबी इंसान किसी सांप से काम नहीं होता है
कब डस ले कोई नहीं जनता !
जो लोग आपके सामने बहुत मासूम होने का दिखवा करते है
असल मै वही पीठ पीछे आपकी बुराई करते है !
घटिया लोग कभी किसी के सगे नहीं होते है
कब क्या कर दे कोई नहीं जनता है !
हम मतलब के लिए किसी से झूठा रिस्ता नहीं रखते है
जिससे रखते है उसके लिए जान भी लुटा देते है !
बेशर्म लोगों के लिए शायरी
जो लोग कहते है, हम बड़ा बत्तमीज हो गए है
तो उन्होंने अभी मेरी बतमीजी देखी नहीं है !
हम जिसको एक बार निकल देते है, वो फिर आकर गले पड़ते है
तो उनसे बेशर्म इंसान और कोई नहीं है !
वो मेरे इस तरह पीछे पड़ गए
की सारी बेसर्मी उतर फेकि !
जो बार बार माना करने पर पीछे पड़ता है
उससे बड़ा बेशर्म और कोई नहीं है !
हम तोड़े बत्तमीज है दोस्त
इसलिए लोग हमें बेशर्म कहते है !
कभी मै इश्क मै रोया था, और आज रुलता हु
इसलिए मै बेशर्म कहलाता हु !
बेशर्मी की भी एक हद होती है,अगर कोई भव दे रहा है
तो ऐसे इंसान को लात मर दो !
कमाल की मोहब्बत हमने की थी
जिसको बेशर्म हम हुए, और सरीफ वो बन गए !
Read More
Best 100+छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी
Best 50+प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी