हाय, सभी! कैसे हो आप सभी? मैं उम्मीद करता हूँ कि सब अच्छे होंगे। दोस्तों, आप सभी किसी न किसी से अपनी जान से ज्यादा प्यार करते होंगे, इसलिए आज मैं आपके लिए जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी साथ कुछ शायरी साझा कर रहा हूँ जो आप अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं।
Pyar bhari shayari in hindi
तुमसे मोहब्बत कामाल की है सनम
अगर तुम ठुकरा भी दोगे मुझे
मै फिर भी तुमसे से ही मोहब्बत करुँगा I
लोग क्या कहेंगे ये सब बाते बेकार है
एक पल भी तुमसे दूर न रह पाऊ
जान सच कहु तो तुमसे हद से ज़्यदा प्यार है I
किसी दिन बैठेगे साथ में
और दूर कर देंगे सारी गलतफहमियां..!!
हर पुरुष को एक ही पंक्ति में नहीं रखा जा सकता
कुछ पुरुष भी चाहते हैं निस्वार्थ निश्चल प्रेम करना
जिन्हें जिस्म की ख्वाहिश नहीं होती..!!
सुनो आज तुमसे अपने दिल की बात कहता हूं
दिल खोलकर ये इकरार करता हु,
हा, जान मै तुमसे हद से ज़्यदा प्यार करता हूँ I
जमाने की उलझनो से निकल
और चेहरे पर हंसी रखा कर
तू मेरी इकलौती जान है तू अपना ख्याल खुद से ज़्यदा रखा कर I
मेरी जिंदगी में तेरा किरदार रंगीन नजर आता है
मैं भीड़ में रहूं या न राहु हर पल तेरा ख्याल नजर आता है,
माना बेशक दूर हु तुझसे थोड़ा मगर
मुझे सबसे पहला तेरा ख्याल नजर आता है..!!
सब कुछ है मेरे पास मुझे कुछ नहीं चाहिए
अगर देना ही है तो वक्त देना थोड़ा सा
जिस पर हक सिर्फ मेरा होना चाहिए..!!
गजब यह है कि हम खूबसूरत नहीं है
कमाल यह है कि एक शख्स
मुझ पर जान वारता है..!!
सच्चा प्रेम क्या है यह सिर्फ वही इंसान
समझ सकता है जिसने किसी को
प्रेम करके उसे खो दिया हो..!!
true love romantic pyar bhari shayari
मैंने खुद को उसमें पाया है
मेरे दिल मै वो सक्स समाया है,
वो जैसा भी सिर्फ मेरा है
मैंने अपनी जान से ज़्यदा उसको चाहा है I
मेरा बस एक ख्वाब पूरा हो जाए
मेरा महबूब बस मेरा हो जाये,
मै उठा लुगा उसके सारे नखरे
बस वो मुझे अपना और मै उसका हो जाऊ I
आपके बिना साँस भी अधूरी लगती है,
आपकी मोहब्बत ही मेरी ज़िंदगी की हवा है।
ये जहाँ रंगीन है आपके नज़रों से,
हर पल खुशी से भर देता है आपका साथ होना।
चाहत है बस इतनी, कि यूँ ही साथ रहें,
हथेली में हाथ लिए, प्यार की राहों पर चलें।
देखते ही आपका मुस्कुराना,
दिल धड़कता है बेकरार होकर,
जैसे सूरज निकल आता है अंधेरे को मिटाकर।
हमारे प्यार की दास्तान है,
हर पल नई, हर लम्हा खास,
साथ रहेंगे हम जन्मों जन्म,
ये है इश्क़ का वादा, सच्चा और पवित्र प्यार।
आपका नाम लेते ही होठों पे मिठास,
जैसे कोई मधुर संगीत हो रहा हो पास,
प्यार आपसे इतना गहरा है मेरा,
शब्दों में बयां करना है नामुमकिन, बस महसूस करो एहसास।
चाँद की रोशनी भी फीकी पड़ती है, **
जब तेरी आँखों का दीदार होता है।
तेरे Bina Khushbu अधूरी है फूलों की,
सितारों की महफिल अधूरी है चाँद के बिना।
हर साँस है तेरी याद में डूबी हुई,
प्यार का ये सफर है तेरे ही संग तय करना।
True Love Shayari in Hindi
तेरी चाहत के बिना मेरी
इबादत पूरी नही होती है,
तुम जिंदगी हो मेरी, तुम बिन
मेरी जिंदगी पूरी नही होती है।
ना होते हो तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम।
दिल में प्यार होठों पर
इकरार लिए बैठे हैं,
तुम आओ तो थोड़ी सी मोहब्बत कर लें,
आँखों में इंतज़ार लिए बैठे हैं।
मेरी #मोहब्बत पर कभी शक मत करना,
तेरे बिना भी हम तेरे ही हैं।।
एक ही दुआ पर अटक गया है अब ये दिल,
तेरे सिवा कुछ और मांगा नहीं जाता मुझसे।।
गिले भी हैं तुझसे,
शिकायतें भी हजार हैं..!
फिर भी जाने क्यों,
मुझे तुझसे ही प्यार है.!
सीने से लगाकर तुमसे बस
इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही
साथ रहना है.!
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे
नाम के साथ जैसे कोई
सुबह जुड़ी हो किसी हसीन
शाम के साथ..
चेहरे पर हँसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे
अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है…!!
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी.
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी…!!
बड़ी अजीब होती है ये,
मोहब्बत की यादें जनाब,
कभी तन्हाई मे खुशी दे जाती है
तो, कभी महफिल मे भी गम …!!
Read More-
Heart Touching Love Shayari in Hindi For Girlfriend