खूबसूरत प्यार भरी शायरी

हाय फ्रेंड्स! कैसे हो आप सब? आशा करता हूँ कि सब अच्छे होंगे। आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपके लिए खूबसूरती से जुड़ी कुछ बेहतरीन शायरी लेकर आया हूँ, जो शायद आपको कहीं और न मिले। अगर आप काफी दिनों से ‘खूबसूरत प्यार भरी शायरी’ इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो आप एकदम सही ब्लॉग पर आए हैं। यहाँ पर आपको एक से बढ़कर एक शायरी मिलेगी। जिनको आप अपने अपने प्यार, दोस्त, या अपने स्टोरी पर शेयर कर सकते है I

 

खूबसूरत प्यार भरी शायरी

 

आ मेरे दिल का गुलाब बन जा,
आ मेरे मन का सवाल बन जा,
तेरे खूबसूरत चेहरे की क्या ही तारीफ करूं, जाना,
आज मेरे जिस्म की हर सांस बन जा।

 

खूबसूरत प्यार भरी शायरी

 

जान, यूँ अकेले कहीं जाया नहीं करते,
मेरा दिल तो अभी बच्चा है,
इस पर अपने हुस्न का माया नहीं करते।

 

दिल से दिल का कनेक्शन हो जाए,
दूर से ही देखूँ, ऐसा कोई फंक्शन हो जाए,
दुनिया बंद करती, फिरती हर रास्ता हमारा,
किसी को पता न चले, ऐसा मेंशन हो जाए।

 

तुम आके मेरे ख्वाबों को सजाते रहना
मेरे साथ तुम भी ऐसे मुस्कुराते रहना
मेरी नजरों से कभी ओझल नहीं होना
दिल के नगर ऐसे ही आते जाते रहना I

 

यूं भरके आगोस में मदहोश हो जाने दे,
तेरे चाहत में मुझको आज खो जाने दे ।
दिल की धडकनों को कुछ कहने दे ज़रा,
आज फिर मुझको तुझपे फ़िदा हो जाने दे।

 

सच्चा प्यार करने वाली शायरी

 

हिम्मत तो नहीं मुझमें कि तुझे तेरे परिवार से छीन लूं,
पर तुझे मेरे दिल से कोई निकाल दे, इतना हक तो मैंने खुद को भी नहीं दिया।

 

मोहतरमा, आज हम फिर तुम्हारी यादों में बह गए,
चाय पूरी पी ली मगर बिस्कुट रह गए।

 

मुझे क्या पता तेरे सिवा कोई हसीन है या नहीं,
मैंने तेरे सिवा किसी और को देखा ही नहीं।

 

ऐसा नहीं कि तेरे बाद कोई नजर नहीं आता,
सच तो यह है कि तेरे बाद किसी को देखने की तमन्ना ही नहीं है।

 

सच्चा प्यार करने वाली शायरी

 

उनका कोई जवाब न आए तो क्या करें,
दिल बार-बार उन्हीं को चाहे तो क्या करें।

 

बहुत प्यार करने वाली शायरी

 

तेरे इश्क मे हम कुछ इस कदर खो जाते है
जैसे रात में चांद सितारे खो जाते है I

 

गुलशन की बहारो मे इश्क-ए-जाम लिखा है
मैने इस दिल पर तेरा नाम लिखा है I

 

चुरा कर आंखो से अश्क
दामन खुशियों से भर सकता हूं
तुझ से सच्ची मोहब्बत कि है।
तू बोले उस रास्ते पर चल सकता हूं।

 

आज तुझे एक बात बताऊं
दिल की बात तुम्हे सुनाऊं
पास रहूँगा तेरे
तू कहे तो तेरी धड़कन बन कर
तेरे सीने में ही रह जाऊ I

 

सच्चा प्यार करने वाली शायरी

 

कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं
कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं I

 

दो प्यार करने वालों की शायरी

 

मुझे नहीं चाहिए तुमसे
जबरदस्ती वाला साथ।
मेरा हाथ भी तुम्हारे हाथों में होना चाहिए।
तुम्हारा दिल से मेरी जिंदगी में साथ होना चाहिए।

 

दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है I

 

हो चुकी रात अब सो भी जाइए,
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए,
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये।

 

दो प्यार करने वालों की शायरी

 

चाहत में डूब जाने को दिल करता है
उसे गले से लगाने को दिल करता है
उसकी आखें हैं या कोई दरिया हैं
इनमे डूब जाने को दिल करता है ।

 

वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है,
यह दिल से किया हुआ सच्चा प्यार होता है।
जिन्दगी में जो सिर्फ एक बार होता है,
वही इंसान का पहला व सच्चा प्यार होता है।

Read More- 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a comment