खतरनाक बेवफाई शायरी- हैलो दोस्तों कैसे हो आप सब आशा करता हु सब अच्छे होंगे ! Title तो अपने देख लिया ही होगा, की आज की पोस्ट किस Topic पर होने वाली है ! जी हा दोस्तों आज की हमारी पोस्ट Bewafa Shayari, Bewafa shayari for girls, बेवफा शायरी रुलाने वाली, bewafa shayari two line, पर होने वाली है !
वैसे हम सब जानते है की हमारी लाइफ मै कई ऐसे लोग आ जाते है ! जो पहले तो हमको बहुत प्यार करते है और जब आदत बन जाती है तो वो छोड़ कर चले जाते है ! तब हमको बहुत दर्द होता है उसी दर्द को महसूस करके, ये शायरी हम आपके लिए लेकर आये है ! उम्मीद करता हु आपको पसंद आएगी !
खतरनाक बेवफाई शायरी
एक बेवफा प्यार की कीमत क्या जाने
एक बेवफा दर्द-ए-दिल की मोहब्बत क्या जाने,
जिन्हें मिलता हर कदम पर एक नया हमसफ़र
वो भला सच्चे इश्क की कीमत क्या जाने !
न जाने दोस्त कैसी मोहब्बत थी उसकी
सामने मिले तो अनजान कहे दिया !
कास वो एक दफा मुझे गले से लगा ले
जिसके लिए ये मेरा दिल धड़कता है !
कोई प्यार करके अकेला छोड़ देता है
कोई अपना कहे कर भरोशा तोड़ देता है,
रिस्ता निभाना सीखना है तो गुलाब से सीखो
जो खुद जख्म खाकर दो दिलों को जोड़ देता है !
तुम न सही मेरी किस्मत की लकीरों मै
मगर सच्चे प्यार का अहसास है !
क्यों जान तुम हमसे इतनी दूर हो गए
मै तड़पता रहा तुम मगरूर हो गए,
हम तो पागल थे तुम्हारे इश्क मे जाना
क्यों बेवफा बनके इतने दूर हो गए !
मत पूछो दोस्त ये मोहब्बत कैसी होती है
आँखों मै अंशु और दिल मै दर्द
बस ऐसी होती है !
टुटा हुआ शीशा किसी काम नहीं आता,
मोहब्बत मै मरीज को आराम नहीं आता,
ये बेवफा लड़की दिल तोड़ने से पहले सोच लिया होता,
की टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता !
लोग आजकल प्यार और भरोसे का
खूब फायदा उठाते है !
हमने भी किसी से प्यार किया था,
थोड़ा नहीं बेसुमार किया था,
करके भरोषा एक बेवफा पर,
बैठकर बहार रातों को इंतज़ार किया था !
लड़कियों के लिए बेवफा शायरी
हमें देखकर यु न इगनोर किया कर
वफ़ा के बदले बेवफाई न किया कर,
तेरी मोहब्बत मै हम ने अपनी जान भी दे दी
तड़प कर मर जाऊ ऐसा न किया कर !
तेरे दिल मै मोहब्बत जगाने आये थे
तेरी कसम तुझे दुल्हन बनाने आये थे,
ये तो बता किस बात पर दूरिया कर ली तूने हमसे
हम तो तेरे हर दर्द को अपना बनाने आये थे !
जाना था तो बता कर जाती
यु न झूठा हम पर इल्जाम लगाती,
प्यार नहीं था तो पास क्यों थी
ये बात मुझे समज क्यों नहीं आती !
गुलाब खिलने का भी एक अंदाज़ होता है
हर इंसान को अपनी मोहब्बत पर नाज होता है,
प्यार मै हर कोई नहीं मरता मोहब्बत के लिए
कोई न कोई भी समझदार होता है !
तू खुस है मेरे बगैर तो मुझे कोई गम नहीं है
मै खुस हु तेरे बगैर ये सच नहीं है,
तुझसे प्यार किया था तुझसे ही करुगा
लेकिन अब तुझसे ही करुँगा ये भी सच नहीं है !
न जाने उसने मेरा दिल क्यों तोड़ दिया
तड़पता अकेला तन्हा छोड़ दिया,
मैंने तो की बेइन्तहा मोहब्बत उससे
फिर न जाने उसने हमसे क्यों रुख मोड़ लिया !
वो मेरी कब्र पर फूल रखकर गयी है
देखो दोस्त एक अहसान करके गयी है,
अंशु तो निकले नहीं होंगे सायद मेरी मौत पर उसके
क्युकी यहाँ से वो जो मुस्कुरा कर के गयी है !
कत्ल मेरे दिल का हो गया
देखो ये क्या हो गया,
लगती थी वो बड़ी मासूम मिया
देखकर उसको ये मेरा दिल खो गया !
बिन बोले लड़ने की आदत है
उससे दूर न रहने की चाहत है,
आप खुस रहे ये दुआ है दिल से मेरी
मै तो सीशा हु मुझे टूटने की आदत है !
तेरी बेवफाई का जिक्र क्या करू मेरी जान
इसमें मेरी ही तौहीन होगी मेरी जान,
भरी महफ़िल मै बदनाम क्या करू
इसमें भी मेरी बदनामी होगी मेरी जान !
शादी मुबारक शायरी
प्यार और वफ़ा के नाम से अनजान थे हम
किसी की रुसवाई से परेशान थे हम,
हमने मोहब्बत करनी चाही
हमें नहीं पता बदनाम थे हम !
सलामत रहे जोड़ी आपकी
जीबन मै कभी कोई दुःख न हो,
हम तो ठहरे मोहब्बत करने वाले सक्स
खुदा खुस रखे तुम दोनों को !
दिल के दिल से, रिस्ते मिल जाते है
चमन मै फूल खिल जाते है,
आपको मिले हजार खुसिया इस सदी पर
बस यही फरियाद करते है !
मेरा दिल तोड़कर तू चैन से सो रही है
मेरी लाश कफन मै लिपटी रो रही है,
तूने तो रचा ली सादी रकीब से जालिम
मुझसे पूछ मेरी रूह देखकर तड़प रही है !
सर पर सहेरा, और हाँथो मै तेरा हाँथ होगा
मेरे जहन मै बस ख्याल आपका होगा,
चाँद मिला है सब कहते है
जब पहेली रात उठकर स्वागत होगा !
न किस्मत, न ही नसीब ख़राब था
ख़राब था तो सिर्फ बक्त खराब था,
चाँद ने भी रोशनी बिखराई है
गुलाब ने भी खुसबू महकाई है,
ये तो सादी की शुभ घड़ी है
जो आज आपकी हमारे घर बारात आयी है !
दिल से दिल मिल जाते है
बागों मै फूल खिल जाते है,
हम दोनों जब साथ चलते है
तब सब देखकर जल जाते है !
लड़कियों के लिए बेवफा शायरी
अभी सूरज नहीं डूबा, जरा सी साम होने दो
मै खुद ही चला जाऊंगा, जरा नाकाम होने दो,
मुझे बदनाम करने के कोशिश क्यों करते हो
मै खुद ही चला जाऊंगा जरा नाम तो होने दो !
मैंने भी किसी से प्यार किया था
बैठकर पार्क मै दिनभर इंतज़ार किया था,
हम नहीं जानते थे वो बेवफा निकलेंगे ग़ालिब
हम पागल थे तो हद से जयदा प्यार किया था !
बहुत समझया इस दिल को पर ये समज न पाया
बहुत मनाया खुद को पर इसको माना न पाया,
न जाने वो कैसा प्यार था तेरा
बहुत भुलाया पर उसको भुला न पाया !
कभी खुसी तो कभी गम होगा
मेरा ये प्यार तेरे लिए कभी कम न होगा,
जान तू बस मुझे धोखा मत देना
बाद मै हम दोनों का प्यार लैला मजनू से कम न होगा !
मेरा दर्द तुम न समझे तो फिर समझेगा कौन
मेरे दिल की धड़कन थे तुम !
मेरे जख्म बहुत गहेरे है दोस्त
इनको भरने मै थोड़ा समय लगेगा !
मेरे हाँथ की लकीरों मै तुम नहीं ग़ालिब
बस इसी बात गम खाये जा रहा है !
Read More
Latest 100+दिल को चुभ जाने वाली शायरी
Best 100+छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी
Heart Touching Love Shayari in Hindi For Girlfriend
Best 50+प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी